लखीमपुरखीरी, मई 6 -- अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों द्वारा जिला सरकारी बैंक के सेवानिवृत शाखा प्रबंधक कृष्ण कुमार पांडे को माल्यार्पण शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इसी श्रृंखला में नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू के पिता राम सेवक शुक्ला पूर्व प्रबंधक धर्मादा समिति गौशाला एवं पूर्व सभासद तथा कवि मुरलीधर त्रिपाठी को भी उल्लेखनीय कार्य करने को लेकर सम्मानित किया गया। श्याम मूर्ति शुक्ला ने बताया कि अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा द्वारा समाज में उल्लेखनीय कार्य करने वाले समाज से जुड़े लोगों को हर साल अक्षय तृतीया के बाद सम्मानित किया जाता है। इस बार शहर से तीन लोगों को अलग-अलग क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने को लेकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पूर्व सभासद राम मूर्ति शुक्ला, सेवानिवृत शिक्षक श्याम मूर्ति शुक्ला, संजय शुक्ला, ...