प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 13 -- कुंडा। कोतवाली क्षेत्र के मनगढ़ गांव के समीम शनिवार सुबह करीब 50 वर्षीय अधेड़ पैदल ही कहीं जा रहा था। उसे सर्दी लगी तो सड़क किनारे पड़े कूड़े को जलाकर तापने लगा, कुछ देर बाद वहीं अचेत होकर गिर पड़ा। यह देख राहगीरों ने यूपी 112 को फोन किया तो पुलिस पहुंची। अचेत पड़े अधेड़ को सीएचसी भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद भी उसकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने स्वरुप रानी अस्पताल प्रयागराज रेफर कर दिया। अचेत होने के कारण पीड़ित का नाम पता नहीं मिल सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...