प्रयागराज, जनवरी 5 -- प्रयागराज। सिविल डिफेंस के जवानों ने रविवार को संगम स्नान के बाद अचेत हुए व्यक्ति को अस्पताल भेजा। सिविल डिफेंस के स्टाफ अफसर रविशंकर द्विवेदी ने बताया कि संगम में डुबकी लगाने के दौरान ही गौरव शुक्ला की तबीयत खराब हो गई। स्नान करके बाहर आए गौरव को घाट पर गिरता देख सिविल डिफेंस के हिमांशु गौर, प्रवीन कुमार साहू, सुनील कुमार गुप्ता व नीरज कुमार कुशवाहा स्ट्रेचर लेकर पहुंचे और गौरव को तुरंत एंबुलेंस के माध्यम से मेला क्षेत्र स्थित अस्पताल भेजा। सिविल डिफेंस के चीफ वार्डेन अनिल कुमार ने बताया कि गौरव का बीपी लो हो गया था

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...