उन्नाव, जून 7 -- मोहान। हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के मटेरिया गांव के रहने वाले संतोष का चालीस वर्षीय बेटा सतेंद्र शुक्रवार देर रात संदिग्ध हालत में मोहान मलिहाबाद मार्ग मटेरिया पुलिया के पास अचेत अवस्था में पड़ा मिला। ग्रामीणों ने परिजनों व पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। युवक की पत्नी सुमन ने आरोप लगाते हुए बताया कि शाम को घर से कहीं बाग में पार्टी करने के लिए गए थे। वहीं पर किसी ने जहर खिला कर पुलिया पर फेंक दिया गया है। मोहान चौकी प्रभारी अनिल साहू ने बताया कि युवक को सीएचसी डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। प्रथम दृष्टया किसी जहरीले कीड़े के डसने से हालत बिगड़ी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...