महाराजगंज, जुलाई 30 -- भगवानपुर। परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पड़ौली शिव मंदिर परिसर में मंगलवार की दोपहर में अचेत अवस्था में एक युवक मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी। उसके परिजनों को सूचित किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। पड़ौली में सोमवार को एक युवक इधर-उधर भटक रहा था। मंगलवार की शाम करीब 3 बजे मंदिर के पुजारी व ग्रामीणों ने युवक को अचेत अवस्था में देख कर इसकी सूचना ग्राम प्रधान अनिल कुमार यादव को दी। पुलिस ने उसकी पहचान शिव शक्ति पाठक निवासी ग्राम पंचायत सेखुई थाना चौक के रूप में की। परिजनों ने बताया कि वह गोरखपुर में रहकर पढ़ाई करता है। नागपंचमी पर्व पर घर आने के लिए बोला था, लेकिन पता नहीं कैसे पड़ौली गांव के शिव मंदिर पर चला गया? चौकी प्रभारी गोविन्दर यादव ने बताया कि अचेत अवस्था में...