मुजफ्फरपुर, मई 4 -- औराई। सैदपुर भलूरा रोड में रविवार को अचेतावस्था में एक युवक मिला। उसे गश्ती पुलिस ने सीएचसी में भर्ती कराया। उसकी पहचान नहीं हुई है। स्वास्थ्यकर्मी विश्वजीत कुमार ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक भलूरा का प्रतीत होता है। पुलिस ने बताया कि युवक की पहचान के लिए आसपास के लोगों को सूचना दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...