फतेहपुर, नवम्बर 22 -- गाजीपुर। थाना क्षेत्र के डुडरा गांव में शनिवार सुबह 26 वर्षीय युवक की अचानक मौत से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पत्नी निशा के अनुसार उसके पति शैलेन्द्र सुबह खाना खाकर दरवाजे पर बैठे थे, तभी अचानक सीने में तेज दर्द उठा। परिजन उन्हें अस्पताल ले जाने की तैयारी कर ही रहे थे कि सैलेन्द्र ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद पत्नी निशा, पुत्र रुद्र और बेटी परी का रो-रोकर हाल बेहाल है। परिजनों को आशंका है कि हार्ट अटैक से मौत हुई है। गांव के लोगों ने बताया कि बीते हफ्ते बेटी की छठी कार्यक्रम में नौटंकी को लेकर पुलिस की सख्ती के बाद वह मानसिक रुपप से तनाव में था और अक्सर परेशान रहता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...