मिर्जापुर, फरवरी 18 -- चुनार। कोतवाली क्षेत्र के चुनार रेलवे क्रॉसिंग अंडरपास के समीप अचानक सड़क पर गिरे व्यक्ति की मौत हो गई। एसआई नरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि दोपहर लगभग एक बजे चुनार बहरामगंज से हाइवे की ओर जा रहे थे। अंडरपास के पास एक 35 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति अचानक अचेत होने से सड़क पर गिर गया। पुलिस ने अचेत व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुनार में भर्ती कराया। यहां डाक्टरों ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को मोर्चरी हाउस भेज दिया है। शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। 72 घंटे बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...