मिर्जापुर, मई 30 -- विंध्याचल। कोतवाली क्षेत्र के रेहड़ा पुल के पास गुरुवार को सड़क पर अचानक गिरे युवक की मौत हो गई। मृत युवक की पहचान विंध्याचल के गोसाई पुरवा निवासी 25 वर्षीय फूलचंद के रुप में हुई। जो दिन में चार पहिया वाहनों पर स्टीकर लगाने का काम करता था। विंध्याचल थाने के एसआई धु्रवचंद ने बताया कि तेज गर्मी के कारण फूलचंद अचेत होकर सड़क पर गिरा और उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...