भदोही, फरवरी 12 -- औराई, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के माधोसिंह रेलवे क्रासिंग के पास मंगलवार की देर शाम एक खराब ट्रैक्टर ब्रेकर पर अचानक स्टार्ट होकर इनोवा से भिड़ गया। लेकिन संयोग अच्छा था कि इनोवा में सवार लोग बाल-बाल बच गए। बताया जाता है कि एक ट्रैक्टर चालक खराब ट्रक्टर को टोचन कर मिर्जापुर की तरफ जा रहा था। इस बीच ब्रेकर पर अचानक खराब ट्रैक्टर स्टार्ट हो गया। स्टार्ट हुआ ट्रैक्टर इनोवा से भिड़ गया। संयोग अच्छा था कि इनोवा सवार लोग बाल-बाल बच गए। चालक ने बताया कि टोचन ट्रैक्टर काफी दिन से खराब पड़ा था। उसे बनवाने के लिए मिर्जापुर ले जा रहे थे कि अचानक स्टार्ट हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...