हाथरस, नवम्बर 22 -- अचानक से बिगड़ी बच्चे की हालत, मौत - हाथरस जंक्शन के मोहल्ला देवीनगर निवासी छह माह के बच्चे को 11 दिन पहले लगा था इंजेक्शन - एक सप्ताह पहले बच्चे को परिजन तबीयत बिगड़ने पर लेकर आए थे जिला अस्पताल - यहां पर बच्चे के चेहरे पर थे चोटों के निशान, सीटी में सिर में निलका था फ्रैक्चर हाथरस, संवाददाता। जंक्शन के मोहल्ला देवीनगर निवासी छह माह के बच्चे की शनिवार को तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। परिजनों ने गलत इंजेक्शन की वहज से मौत होने का आरोप लगाया है। पुलिस के अनुसार बच्चे के शरीर पर चोट के निशान थे ऐसे में पोस्टमार्टत कराया गया है इसकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। कस्बा हाथरस जंक्शन के रेलवे रोड देवी नगर निवासी राजनाथ प्रताप सिंह के तीन बेटों में से छोटा तनिष्क छह माह का था। एक सप्ताह पहले तबियत खराब होने प...