बहराइच, अगस्त 6 -- शिवपुर। शिवपुर क्षेत्र में सुबह 8:30 बजे सरयू नदी की बाढ़ से एकाएक पानी कई गांव में घुस गया है। तब की शिवपुर बाजार से बंधे तक जाने वाली सड़क में पानी में डूब गई है। रायगंज, शिवपुर बाजार समय पूर्व दूजी पूरवा, मोती पुरवा, पिपरिया, झींगुहुआ, नव्वन पुरवा, नबाब बांग्ला, कुर्मिन पुरवा गोरियां, पूर्व पाठक पुरवा, अंबरपुर परागी आदि गांव बाढ़ के पानी से गिर घिर गए हैं। लोगों को मवेशियों के लिए चारा नहीं मिल रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...