दुमका, मई 23 -- सरैयाहाट, प्रतिनिधि। एन एच -133 हंसडीहा देवघर मुख्य मार्ग स्थित सरैयाहाट थाना व स्टेट बैंक के समीप एक कार में अचानक आग गई। हलांकि किसी के हताहत की खबर नहीं है। पहले कार से धुआं उठ रहा था और देखते ही देखते आग की लपटे पुरी वाहन में फ़ैल गई। थोड़ी देर में आग से उक्त वाहन जलकर पुरी तरह राख हो गया। आग की लपटे देख सड़क के दोनों ओर जाम की स्थिति बनी रही। कोई भी आग बुझाने की हिम्मत नहीं जूटा पा रहा था। थाना पुलिस भी मुकदर्शक बनी हुई रही। देखने वाले लोगों का चारों ओर ताता लगा हुआ था। जब कार आग से जलकर पुरी तरह राख होने की स्थिति में हुई तभी एक टेंकर से पानी लाकर आग को बुझाया गया। तभी दोनों तरफ से वाहनों का आवागमन चालू हो पाया। इधर जानकारी मिली कि उक वाहन में मात्र एक चालक ही था जो सरैयाहाट चौक से कोठिया की ओर जा रहा था। इसी बीच सरै...