आरा, फरवरी 14 -- सहार, संवाद सूत्र। चौरी थाना क्षेत्र के धर्मपुर में अचानक आग लगने से दर्जनों बीघे का पशु चारा जलकर राख हो गया। हालांकि आग बुझाने के लिए संदेश और गड़हनी थानों से दमकल की गाड़ी बुलाई गई। परंतु जब तक स्थानीय ग्रामीणों व फायर ब्रिगेड की ओर से आग पर काबू पाया जा पाता, तब तक दर्जनों बीघे का पुआल जलकर खाक हो गया। ऐसे में किसान गोविंदर राय, टुनटुन राम, विजय राम, रामविजय राय, अम्रुद्धन राम व लक्ष्मण राम के करीब 20 बीघे का पुआल जलकर खाक हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...