लखीमपुरखीरी, अप्रैल 9 -- गोला गोकर्णनाथ। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मूड़ा सवारान में अचानक लगी आग से किसानों की नौ बीघा गेहूं राख हो गया। मूड़ा सवारान में एकाएक छोटे लाल के गेहूं के खेत में आग लग गई। जब तक लोगों ने खेत पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया, तब तक आग में पड़ोसी नत्थू लाल और उमाशंकर के खेत को भी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते तीनों किसानों की 9 बीघा से अधिक गेहूं की फसल राख हो गई। अग्निकांड की सूचना अग्निश्मन दल को दी गई, पर अग्निश्मन दल दो घंटे बाद मौके पर नहीं पहुंचा था। किसानों ने खेत में खड़ी फसल जोत दी ताकि आग और बिकराल न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...