देहरादून, जनवरी 21 -- पुरोला। मोरी विकास खंड के फतेह पर्वत पट्टी अंतर्गत खन्ना गांव में मंगलवार देर रात अचानक लगी आग से दो आवासीय भवन जल कर राख हो गये। गनीमत रही की ग्रामीणों ने समय रहते आग पर काबू पाकर अन्य मकानों में फैलनें से रोक दिया। फतेह पर्वत क्षेत्र में दूर संचार व्यवस्था न होने से देर से सूचना मिलनें पर पुलिस एवं राजस्व टीम मौके लिए रवाना हो गई। मंगलवार रात खन्ना गांव में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब गांव के चुंगी डांडा तोक में नंदू लाल के मकान में अचानक आग की लपटे दिखी। जब तक लोगों आग बुझानें का प्रयास करते तब तक आग पड़ोसी बीरेंद्र सिंह के मकान में भी फैल गई, देखते-देखते दोनों मकान जलकर राख हो गए। आग से घर में रखा राशन सामान नगदी कपड़े जल कर स्वाह हो गये। ग्रामीणों ने आग बुझानें का प्रयास कर आग को गांव में फैलनें से रोक दिया। दूसरी...