लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 7 -- गोला गोकर्णनाथ,संवाददाता। हैदराबाद थाना क्षेत्र के गांव बांसगांव में अचानक आग लगने से रमाशंकर पुत्र तौलेराम का घर राख हो गया। रमाशंकर ने बताया कि वह अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ पास के कमरे में सो रहे थे, तभी उनके कमरे में आग भड़क उठी। आग ने देखते ही देखते तीन बोरी गेहूं, रजाई, गद्दा, चारपाई और तीस हजार रुपये नकद राख कर दिया। परिजन पास लगी पानी की टंकी से आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन तब तक अधिकांश सामान जलकर खत्म हो चुका था। मौके पर 112 पुलिस भी पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। रमाशंकर ने थाना हैदराबाद में तहरीर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...