हाजीपुर, मई 4 -- महुआ। अचानक आग लगने से एक किसान का बथान जलकर राख हो गया। घटना शनिवार की रात महुआ के कन्हौली बिशनपरसी पंचायत अंतर्गत सिहपुर में हुई मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी किसान फूलनाथ राय के बथान में अचानक आग लग गई। आग की लपटे तेज हुई और वह विकराल रूप ले लिया। सूचना महुआ फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम प्रशिक्षु अग्निशमन पदाधिकारी विनीता लता के नेतृत्व में दो गाड़ियों के साथ पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि किसान का बथान जलकर राख हो गया। इसमें कोई मवेशी नहीं जली और ना ही कोई नुकसान हुआ है। फायर ब्रिगेड की टीम आग को आगे बढ़ने से रोक लिया। लोगों ने बताया कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंचती तो आग दूसरे घर में पकड़ लेता। फोटो: महुआ 04- महुआ के कन्हौली सिहपुर में आग से किसान का बथान जलने पर पहुंची...