जामताड़ा, नवम्बर 10 -- अचानक लगी आग ने उजाड़ा गरीब का आशियाना मिहिजाम, प्रतिनिधि। सालानपुर प्रखंड के अचड़ा ग्राम पंचायत अंतर्गत मालबहल के नीचे पाड़ा इलाके में शनिवार देर शाम एक भीषण अग्निकांड में एक गरीब परिवार का घर जलकर राख हो गया। आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते पूरा घर और उसमें रखा जीवनभर की कमाई का सामान स्वाहा हो गया। पीड़िता अनीता बाउरी ने बताया कि वह दूसरों के घरों में काम कर अपने परिवार का गुजर-बसर करती हैं। उन्होंने कहा कि घर में जो कुछ भी था, आज सब कुछ आग में जल गया। अब हमारे पास कुछ भी नहीं बचा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रात करीब 10 बजे अज्ञात कारणों से घर में आग लग गई। उस समय परिवार के सदस्य घर पर नहीं थे। जिससे किसी की जान नहीं गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया...