प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 3 -- कुंडा, संवाददाता। जिला मुख्यालय के कोतवाली क्षेत्र के निरंकारी रोड पड़ाव वार्ड निवासी सम्पूर्णानंद मिश्रा के 42 वर्षीय बेटे हिमांशु ने मंगलवार रात करीब नौ बजे परिजनों संग घर में भोजन किया। सम्पूर्णानंद के अनुसार, खाना खाने के बाद ही बेटे को उल्टी होने लगी और तबीयत बिगड़ने लगी। परिजन उसे मेडिकल कॉलेज ले गए, वहां से उसे पीजीआई रेफर कर दिया। सम्पूर्णानंद बेटे हिमांशु को लेकर लखनऊ जा रहे थे। रास्ते में उसकी पल्स धीमी होने के कारण सीएचसी कुंडा पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेटे के मौत की खबर मिलते ही परिजनो में कोहराम मच गया, परिजन शव लेकर घर चले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...