बस्ती, नवम्बर 28 -- बस्ती। नगर थानाक्षेत्र के हथिया उपाध्याय और नगहरा गांव में चार-चार अलग-अलग स्थानों पर पुआल व ट्राली में आग लगने की सूचना पर हड़कंप मच गया। आरोप है कि देर शाम एक युवक ने ट्रॉली के टॉयर में आग लगा दी, जिससे टॉयर पूरी तरह जल गया। इसी बीच इंद्रराम यादव के यहां रखे पुआल में आग लग गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि एक ही युवक ने चार अलग-अलग स्थानों पर रखे पुआल के ढेरों में भी आग लगाई, जिससे आसपास के गांवों में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में मदद की। पुलिस ने जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...