हाथरस, जुलाई 7 -- अचानक बिगड़ी वृद्ध की हालत, मौत - कोतवाली सदर इलाके के मुरसान गेट निवासी वृद्ध को परिजन अचेत हालत में लाए जिला अस्पताल - यहां पर डॉक्टर ने उसे किया मृत घोषित तो परिजन शव लेकर चले गए घर हाथरस। शहर के मुरसान गेट निवासी वृद्ध की अचानक से हालत बिगड़ गई। यह देख परिवार के लोग उनको अचेत हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन शव लेकर घर चले गए। कोतवाली सदर इलाके के मुरसान गेट निवासी 82 वर्षीय पुरुषोत्तम वार्ष्णेय पुत्र बनवारी लाल की रविवार की सुबह करीब छह बजे अचानक से हालत बिगड़ गई। परिवार के लोग यह देख घबरा गए। परिजन वृद्ध को अचेत हालत में जिला अस्पताल की इमरजेंसी लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने उनको देखा और मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिवार के लोग रोते हुए शव लेकर घर चले गए...