हाथरस, जून 21 -- अचानक बिगड़ी विवाहिता की हालत, मौत - थाना इगलास क्षेत्र के गांव पढ़ील का मामला - परिवार के लोग अचेत हालत में विवाहिता को लेकर पहुंचे जिला अस्पताल - डॉक्टर ने उसे किया मृत घोषित तो परिवार के लोग शव लेकर चले गए घर हाथरस। इगलास क्षेत्र के गांव पढ़ील निवासी विवाहिता की अचानक से हालत बिगड़ गई। यह देख परिजन उसे अचेत हालत में जिला अस्पताल लेकर आए। यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषत कर दिया। जिसके बाद परिजन शव लेकर घर चले गए। जनपद अलीगढ़ के थाना इगलास क्षेत्र के गांव पढ़ील निवासी 26 वर्षीय शीतल पत्नी हरेंद्र की अचानक से हालत बिगड़ गई। यह देख परिजन घबरा गए। विवाहिता देखते ही देखते बेहोश हो गई। उसे परिजन आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने उसे देखा और मृत घोषित कर दिया। इस बात की जानकारी होने पर परिवार...