हाथरस, अक्टूबर 18 -- अचानक बिगड़ी रेलवे कर्मी की तबियत,मौत हाथरस जंक्शन के गांव नगला हीरा का रहने वाला था रेलवे कर्मी अचानक सीने में दर्द उठने के बाद जिला अस्पताल लेकर आए। जिला अस्पातल में चिकित्सक ने किया व्यक्ति को मृत घोषित हाथरस, संवाददाता। हाथरस जंक्शन के गांव नगला हीरा में रहने वाले एक रेलवे कर्मी की शुक्रवार रात को अचानक तबियत बिगड़ गई। परिजनों ने दवा दिला दी। तबीयत में सुधार न होने पर परिजन रात में ही जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजन रोते बिलखते हुए शव को गांव ले गए। 54 वर्षीय आजाद पुत्र नत्थूराम निवासी नगला हीरा शहर के ओढ़पुरा स्थित रेलवे फाटक में गैटमेन के पद पर कार्यरत थे। शुक्रवार रात को उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई। सीने में दर्द होने पर पर परिजनों ने दवा दिला दी। तबियत में सुधार न होने ...