मोतिहारी, जून 29 -- चकिया। एनएच 27 स्थित चौधरी लाइन होटल पर खाना खाने रूके ट्रक चालक की अचानक तबियत बिगड़ गई l घटना शुक्रवार देर रात्रि की है। जिसे आनन-फानन में एनएचएआई के एंबुलेंस से अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां शनिवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक का नाम राजू है और वह राजस्थान का रहने वाला बताया जाता है। घटना की जानकारी ट्रक के मालिक को दी गई । उसने मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी है। अस्पताल में मौजूद चिकित्सक ने बताया कि उसकी धड़कन काफी तेजी से चल रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...