पीलीभीत, जुलाई 4 -- अपराहन में बूंदाबांदी के साथ बारिश ने कुछ राहत जरूर दी पर इसके बाद अचानक उमस बढ़ गई। आलम यह रहा कि पूरे दिन उमस और धूप छांव के आलम के बीच लोगों को परेशानियां होती रहीं। बार बार लोग आसमान की तरफ निहारते रहे। पर जोरदार बारिश की आस पूरी नहीं हो सकी। निचले इलाकों में जलजमाव के कारण दिक्कतें रहीं। शुक्रवार को अपराहन तक धूप रही। इसके बाद अचानक बादल छाए और करीब एक बजे बूंदाबांदी शुरू हो गई। बारिश से कुछ देर तक राहत मिली पर बाद में बादल और धूप छांव के बीच उमस ने फिर से लोग बेहाल से हो गए। हांलाकि खेती किसानी के लिहाज से खेतों में धान की रोपाई तेज होने लगी है। शहर के मोहल्ले फीलखाना समेत गौहनिया चौराहे और टनकपुर बरेली हाईवे पर अशोक कॉलोनी के पास बारिश होने से जलजमाव होने से आने जाने में लोगो को दिक्क्तें रहीं। ।

हिंदी हिन्दुस्...