किशनगंज, दिसम्बर 19 -- किशनगंज। संवाददाता किशनगंज शहर में शुक्रवार की अहले सुबह से ही मौसम ने अचानक करवट ली है। सुबह होते ही पूरे इलाके में घना कोहरा छा गया, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई। इसके साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है, जिससे ठंड में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। मौसम के इस अचानक बदलाव ने जनजीवन को प्रभावित किया है। सुबह-सुबह काम पर निकलने वाले लोगों को घने कोहरे के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सड़क, एनएच पर वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई, गाड़ी चालक ने गाड़ी की हेडलाइट जलाकर, धीमी रफ्तार कर चलना पड़ा। इस दौरान एनएच पर गाड़ी की रफ्तार बिल्कुल कम हो गई। गाड़ी चालक को कुहासा की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह किशनगंज से पूर्णिया व अन्य जगहों के बस भी तय समय से बिलंब पहुंची। दैनिक काम करने वालों व किसानों को भी अपने खे...