देवरिया, मार्च 16 -- देवरिया, निज संवाददाता। रविवार को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। आसमान में बादल छा गये और ठंडी हवायें चलने लगी। कुछ जगहों पर बूंदाबांदी भी हुई। बदले मौसम में किसानों को ओला पड़ने की चिंता सताने लगी है। इस समय ओला पड़ने से गेंहू के साथ ही दलहनी, तिलहनी फसलें भी चौपट हो जायेगी। बदली छाने से मौसम सुहाना हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली। हालांकि दोपहर बाद कड़ी धूप हो गयी। फरवरी माह के तीसरे सप्ताह से मौसम में बदलाव होने लगा। ठंड का प्रकोप कम होने के साथ तापमान में बढ़ोत्तरी होने लगी। कुछ दिनों तक धूप के दौरान पछुआ हवा चलने से किसानों को असमय फसल सूखने की चिंता सताने लगी। अधिकांश क्षेत्र में गेहूं की फसल में दाना के परिपक्व होने के समय पछुआ हवा चलने उसके समय से पहले सूखने की आशंका जतायी जाने लगी। पछुआ हवा चलने से गेहूं ...