अमरोहा, अप्रैल 29 -- सोमवार सुबह अचानक तिगरी गंगा का जलस्तर बढ़ गया। पुरोहित गंगा किनारे पहुंचे तो झोपड़ियों में पानी भरा देख खलबली मच गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि इन दिनों में जलस्तर कभी नहीं बढ़ता है। अचानक जलस्तर बढ़ने पर लोग चिंतित हैं। बिजनौर बैराज से पानी छोड़ने के बाद तिगरी गंगा का जलस्तर बढ़ जाता है। हालांकि बाढ़ खंड विभाग बढ़ने वाले जलस्तर का रिकार्ड दर्ज करता है। सोमवार सुबह अचानक से तिगरी गंगा का जलस्तर बढ़ गया। सुबह में पुरोहित व स्थानीय लोग गंगाघाट के किनारे पहुंचे तो जलस्तर बढ़ा देख खलबली मच गई। पानी पुरोहितों की झोपड़ियों तक में भर गया था। इस बावत बाढ़ खंड विभाग के जेई सुभाष कुमार ने बताया कि कालागढ़ डैम से नहर में पानी छोड़ा गया है, जिसके चलते तिगरी गंगा का जलस्तर कुछ बढ़ गया है। चार हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, अब ज...