देवघर, दिसम्बर 21 -- मधुपुर,प्रतिनिधि। संत जोसेफ स्कूल की सातवीं क्लास की छात्रा ज्योती मारांडी की मौत अचानक तबियत बिगड़ने से हो गई । बताया जाता है कि स्कूल के ही छात्रावास में रहकर वह पढ़ाई करती थी । रविवार दोपहर को खाना खाने के दौरान उसकी अचानक तबियत बिगड़ गई। छात्रावास संचालक उसे तुंरत इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम ले गए। वहां पर उसे रेफर कर दिया। फिर अनुमंडल अस्पलाल ले गए। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद छात्रा को मृत घोषित कर दिया। छात्रा बिहार के झाझा की रहने वाली है। हॉस्टल वार्डन ने परिवार वालों को इसकी जानकारी दे दी है। सूचना पर मृत छात्रा के परिजन मधुपुर पहुंच रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...