लखनऊ, मार्च 11 -- बिजनौर स्थित सीआरपीएफ बटालियन गेट के पास सोमवार रात रेस्टोरेंट संचालक जितेंद्र भदौरिया (55) की मौत अचानक राइफल की ट्रिगर दबने से हुई थी। पुलिस का दावा है कि सिर में लगने से जितेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। एसीपी महानगर विकास कुमार पांडेय के मुताबिक जितेंद्र भदौरिया की मौत हादसा है। आत्महत्या अथवा हत्या की पुष्टि नहीं हुई है। वह आशियाना में मोतीमहल डीलक्स के नाम से रेस्टोरेंट चलाते थे। सोमवार रात ड्राइवर सुरेश के साथ कार से शादी समारोह में शामिल होने बंथरा जा रहे थे। कार के अंदर वह लोडेड राइफल लेकर बैठे थे। एकाएक ट्रिगर दबने से गोली चली और जितेंद्र के सिर में लगी। सिर में गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। परिवारीजन ने किसी भी आरोप से इंकार किया है। वह मूल रूप से कानपुर के महाराजपुर अटवा के रहने वाले थे, यहां आशियान...