हाथरस, नवम्बर 18 -- हाथरस। कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव मीतई में एक युवक अचानक से गिर कर अचेत हो गया। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन शव लेकर घर चले गए। आगरा रोड गांव मीतई निवासी 42 वर्षीय सुरेंद्र शर्मा पुत्र श्रीराम देररात को घर पर अचानक से गिर गया। गिरने के बाद वह अचेत हो गया। यह देख परिवार के लोगों के होश उड़ गए। गांव के लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। परिजन सुरेंद्र शर्मा को अचेत हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने उसे देखा और मृत घोषित कर दिया। यह सुनकर परिवार के लोग रोने-बिलखने लगे और फिर शव लेकर घर चले गए। युवक की मौत से परिवार में मातम छा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...