बरेली, मई 17 -- थाने में तैनात होमगार्ड के रात्रि में अचानक पेट में तेज दर्द हुआ। परिजन उनको अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। उनकी मौत से घर में कोहराम मच गया। ढकिया डाम निवासी होमगार्ड यशपाल (45) शीशगढ़ थाने में तैनात था। गुरुवार की रात घर में उनके पेट में अचानक तेज दर्द हुआ। परिजन उनको धनेटा पर स्थित अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में यशपाल की मौत हो गई। उनके भतीजे सूरज पाल ने बताया कि गुरुवार की रात उनकी तबीयत खराब हो गई थी। मृतक यशपाल के दो पुत्र और एक पुत्री है। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर में होमगार्ड विभाग के अधिकारियों ने घर पहुंचकर सांत्वना दी। परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया है। प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम ने बताया कि हमारे पास ऐसी कोई सूचना नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...