दरभंगा, जनवरी 26 -- मनीगाछी। राघोपुर पश्चिमी पंचायत के नारायणपुर गांव में शुक्रवार को स्व. डॉ. रामदेव मिश्र के आवासीय परिसर में अचला सप्तमी पर रविवार को भगवान सूर्यदेव की प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धापूर्वक पूजा-अराधना की गयी। नारायणपुर गांव के निवासी सूर्यवंशी शाकल्यद्वीपी ब्राह्मण विगत 28 वर्षों से अपने इष्टदेव भगवान भाष्कर की पूजा कर रहे हैं। पं. आचार्य सुरेंद्र झा ने मुख्य यजमान विवेक कुमार मिश्रा को विधिवत पूजा करायी। आयोजन समिति अध्यक्ष श्याम मिश्र, महासचिव अरविंद मिश्र, सचिव शर्वेश मिश्र, कोषाध्यक्ष दिलीप मिश्रा आदि थे। उधर,बेहटा गांव में भी भगवान सूर्यदेव की प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धापूर्वक पूजा की गई। बेहटा में लोगों ने सूर्य पूजा धूमधाम से मनायी गयी। पूजन व हवन कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...