बलरामपुर, सितम्बर 27 -- बलरामपुर, संवाददाता। रेहरा बाजार के हनुमानगढ़ी मंदिर में रामलीला के भव्य आयोजन का शुभारंभ किया गया। रामलीला आयोजन समिति ने विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ भगवान श्री राम सीता लक्ष्मण के मंचन से शुरू किया। रामलीला आयोजन समिति शुभारंभ का मुख्य अतिथि समाजसेवी एवं भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष महेन्द्र पांडेय का स्वागत करते हुए स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि पहले बाजार की सबसे पुरानी रामलीला के उद्घाटन कार्यक्रम का अतिथि बनने का सौभाग्य क्षेत्रीय जनमानस एवं आयोजन समिति अचलपुर ने दिया है। मुख्य अतिथि ने रामलीला का उद्घाटन फीताकाट कर श्रीराम, माता सीता एवं श्री लक्ष्मण जी की आरती उतारकर पूजन अर्चना से किया। उन्होंने आयोजन समिति को रामलीला में हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया। समिति अ...