लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 19 -- शहर में लगातार हो रही अघोषित बिजली कटौती ने आमजन का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। शुक्रवार को एक बार फिर फीडर नंबर-3 में ब्रेकडाउन हो गया, जिससे पूरे इलाके की बिजली गुल कर दी। विभाग की ओर से एबीसी केबल डालने का हवाला देते हुए उपभोक्ताओं को बताया गया कि अब मोहनलाल लाम्बा नगर में शाम 6 बजे तक ही बिजली आपूर्ति बहाल हो सकेगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। आए दिन लोकल फाल्ट, ट्रिपिंग और तार बदलने के नाम पर घंटों बिजली काट दी जाती है, जिससे घरेलू उपभोक्ताओं के साथ-साथ व्यापारियों, छात्रों और बुजुर्गों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सबसे बड़ी शिकायत यह है कि बिजली विभाग उपभोक्ताओं को पहले से किसी प्रकार की सूचना देना जरूरी नहीं समझता। अचानक की गई कटौती से लोग न तो कोई वैकल्पिक व्यवस्था...