बदायूं, नवम्बर 17 -- बदायूं। बिजली की अघोषित कटौती के कारण लोगों का हाल बेहाल है। रात में होने वाली कटौती ने लोगों की नींद उड़ाकर रख दी है। रविवार को भी शहर से देहात तक बिजली की कटौती जारी रही। शहर से देहात तक पिछले कुछ दिनों से जमकर बिजली कटौती की जा रही है। लोगों का कहना है कि गर्मी के मौसम में लोड बढ़ने की बात कहकर बिजली काटी जाती थी,लेकिन सर्दी की शुरुआत होने पर खपत में काफी कमी आई है। इसके बाबजूद दिनरात बिजली कटौती हो रही। जिसका असर व्यापारियों के व्यापार के साथ लोगों की दिनचर्या पर भी पढ़ने लगा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...