विकासनगर, अगस्त 5 -- नगर पंचायत सेलाकुई के वार्ड नंबर सात बायांखाला में लगातार हो रही अघोषित बिजली कटौती और भारी-भरकम बिल भेजे जाने पर लोगों ने ऊर्जा निगम के एसडीओ का घेराव किया। चेतावनी दी कि अगर जल्द ही बिजली समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जहां एक ओर क्षेत्र में लगातार अघोषित बिजली कटौती हो रही है, वहीं ऊर्जा निगम की ओर से भी रीडिंग लेने के लिए कोई कर्मचारी घरों में नहीं आता है। इसके साथ ही कुछ इलाकों में लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। कई बार शिकायतों के बाद भी कर्मचारी लाइन ठीक करने के लिए मौके पर नहीं पहुंचते। बिना बताए कई कई घंटे बिजली की सप्लाई बंद रहती है। उसके बाद भी ऊर्जा निगम द्वारा भारी भरकम बिल उपभोक्ताओं को दिए जा रहे हैं। कहा कि अगर बिजली व्यवस्था ठीक नहीं हुई तो उग्र प्र...