उन्नाव, जून 12 -- असोहा। अघोषित बिजली कटौती से अजी बिजली उपभोक्ताओं ने अब डीएम से गुहार लगाई है। रोस्टर के सापेक्ष आपूर्ति न मिलने पर सब स्टेशन के जिम्मेदारों पर सवाल उठाए है। लोगो ने बताया की 12 घण्टा बमुश्किल बिजली मिल रही है। लोगो ने बताया कि एक शिकायत डीएम से की है। विद्युत उपकेंद्र से जुड़े कालूखेड़ा क्षेत्र में बिजली विभाग की उदासीनता के चलते अघोषित बिजली कटौती से हर कोई अजीज आ चुका है। कारण है, की ओवरलोड, ट्रिपिंग की समस्या आम बात है। बताया कि कालूखेड़ा क्षेत्र के कंचनपुर, भवलिया, रामपुर , सोहो ,उतरोरा ,जबरेला सहित दर्जनों गांवों के उपभोक्ताओ को 12 से 14 घंटे विद्युत आपूर्ति मिल रही है।क्षेत्र के रजनीकांत बाजपेई , मनीराम , सुजीत रावत , बीनू बाजपेई ,पिंकू मिश्रा , नीरज , बलराम तिवारी ,ज्ञानेंद्र सिंह सहित दर्जनों उपभोक्ताओं ने बताया क...