बदायूं, जून 14 -- उझानी। भीषण तपन और उमस भरी गर्मी के बीच बिजली की अघोषित कटौती से आम जनमानस कराह उठा है। बिजली कटौती के नाम पर विद्युत निगम द्वारा ओवरलोडिंग का बहाना किया जा रहा है। बिजली उपभोक्ताओं का कहना है कि जब ओवरलोडिंग की समस्या के कारण बिजली की कटौती हो रही तो विधायक व सांसद को सरकार से ओवर लोडिंग की समस्या का समाधान कराना चाहिए। उझानी नगर के लोगों ने कहा कि बिजली का इतना बुरा हाल कभी नहीं रहा। दिन और रात बिजली की आवाजाही लगी रहती है। कब आए कब जाए इसका कोई शेड्यूल नहीं है। गांव के लोग तो छायादार पेड़ के नीचे बैठकर दिन गुजार रहे हैं। लेकिन नगर के लोगों की रात की नींद हराम हो गई है। नगर के लोग बिजली जाते ही व्याकुल हो जाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...