गाजीपुर, मई 15 -- गाजीपुर। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बिजली की अघोषित कटौती ने लोगों को बेहाल कर रखा है। जबकि विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति का दावा किया जाता है। प्रचंड गर्मी के साथ ही साथ उमस भरी गर्मी के बाद बिजली गुल होने से ग्रामीण परेशान हैं। वहीं बिजली न होने से पानी का भी संकट बना रहता है। ग्रामीणों ने बताया गया कि गर्मी शुरू होते ही बिजली विभाग द्वारा 24 घंटे निर्बाध आपूर्ति तो दूर 12 घंटे भी बिजली नहीं मिल रही है। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली विभाग द्वारा अघोषित कटौती किए जाने से लोगों परेशान हैं। लोगों ने बताया कि दिन का समय किसी तरह तो कट जाती है लेकिन रात में बिजली की ट्रिपिंग से नींद हराम हो जाती हैं। वहीं गर्मी और उमस के चलते बिजली की खपत में वृद्धि हुई है। ग्रामीण क्षेत्रों म...