बदायूं, अगस्त 11 -- उझानी। इलाके के गांव देवरमई पश्चिम निवासी महिपाल पुत्र शिवराज ने गांव के मंदिर पर रहने वाले अघोरी साधु पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि साधु को लेकर गांव में अक्सर तनाव हो जाता है। साधु को गांव से हटाने का पंचायत में फैसला लिया गया तो साधु हमलावर हो गया और डंडों से पिटाई कर घायल कर दिया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...