मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 12 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। काजी मोहम्मदपुर थाने की पुलिस ने रविवार को छापेमारी वारंटी नीरज कुमार को गिरफ्तार किया। वह अघोरिया बाजार का रहने वाला है। थाने पर रखकर उससे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपित एक पुराने केस में फरार चल रहा था। पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। इस बीच एक सूचना मिली कि आरोपित अपने घर पर है। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोचा लिया। प्रारंभिक पूछताछ में वह अपना नाम गलत बता रहा था। सख्ती के बाद सारी सच्चाई बता दी। थानेदार नवलेश कुमार आजाद ने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपित को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...