मुजफ्फरपुर, जून 23 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के अघोरिया बाजार स्थित क्लीनिक पर 22 जून की सुबह करीब आठ बजे मरीज देख रहे डॉक्टर मकसूद अहमद पर जानलेवा हमला किया गया। उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया गया है। मामले में नगर थाने की पुलिस ने चिकित्सक का बयान दर्ज किया है। इसमें चिकित्सक ने ग्रामीण मो. इम्तियाज और चार-पांच अन्य अज्ञात को आरोपित किया है। चिकित्सक मूल रूप से भागलपुर जिले के हबीबपुर थाने के मोहिन अली निवासी हैं। वर्तमान में वह मिठनपुरा थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी मिठनपुरा में रहते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह क्लीनिक पर मरीज देख रहे थे। इसी बीच आरोपित आये और बोला कि भागलपुर में जो आपकी जमीन है। उसमें से मुझे रास्ता चाहिए। मना करने पर आरोपितों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। ...