मुजफ्फरपुर, नवम्बर 13 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के अघोरिया बाजार स्थित एटीएम में गुरुवार को 40 हजार रुपए की ठगी की घटना सामने आई। पीड़िता फिरदौस परवीन ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। घटना के अनुसार, सुबह करीब 11 बजे वह अपनी मां गुलशन खातून के साथ पैसे निकालने एटीएम गई थी। तभी एक युवक एटीएम में प्रवेश कर हड़बड़ाते हुए कहा, जल्दी कार्ड डालिए, पैसे निकल जाएंगे। युवती ने कार्ड डालते ही देखा कि शातिर ने उसका कार्ड बदल लिया। बदले कार्ड से रुपए निकालने का प्रयास असफल रहा। बाहर निकलने पर उसे मोबाइल पर 40 हजार रुपए के ट्रांजेक्शन का मैसेज मिला। जांच में पता चला कि पैसे आमगोला स्थित एटीएम से निकाले गए। थानेदार नवलेश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुल...