देहरादून, फरवरी 17 -- अग्रवाल समाज आगामी नौ मार्च को होली मिलन समारोह का आयोजन करेगा। इस मौके पर मथुरा वृंदावन से आई कलाकारों की टीम रंगारंग प्रस्तुतियां देगी। लक्ष्मण चौक स्थित एक रेस्टोरेंट में हुई बैठक में लिए निर्णयों के बारे में बताते हुए अग्रवाल समाज के जिलाध्यक्ष कमलेश अग्रवाल, महामंत्री संजय कुमार गर्ग ने कहा कि होली मिलन पर रंगारंग कार्यक्रमों के साथ चटपटी चाट व भोजन के जायके का आनंद भी लिया जा सकेगा। मौके पर सतीश कंसल, कपिल गुप्ता, अमित गोयल, आरसी गर्ग, सुनील अग्रवाल, हरीश मित्तल, विपिन नागलिया, दीपक शरण अग्रवाल, आनंद गर्ग, सुरेश बाबा, अजय गुप्ता, अनुराग अग्रवाल, निर्मल गोयल, मोनिका गुप्ता, अंजली गुप्ता, स्नेह लता रानी अग्रवाल, विजय रानी गुप्ता, प्रीति गुप्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...