मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 15 -- जानसठ रोड स्थित मीका विहार में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेशाध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल के आवास पर एक बैठक हुई। जिसमें संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग ने अग्रवंशियों को संबोधित करते हुए कहा कि महाराजा अग्रसेन की कर्मभूमि अग्रवाल धाम सारी धरती पर बसे हुए अग्रवालों परिवारों की धरोहर है, जहां आज भी दृश्य और अदृश्य रूप से हमारे पितृ देवता विराजमान है इसलिए वह हमारे लिए देवभूमि भी है। उन्होंने कहा कि देवभूमि में जो हमारी इष्ट देवी साक्षात लक्ष्मी ( अग्रोहा शक्तिपीठ) का विशाल मंदिर निर्माण हो रहा है और जन सुविधा के लिए अनेक प्रकार की सुविधा केन्द्रों की स्थापना हो रही है। गोपाल शरण गर्ग ने कहा कि जिस प्रकार एक ईट और एक रुपया देकर अपने परिवारों को सबल बनाया है, पूर्वजों द्वारा दी गई इस विरासत को हम ग्रहण...