भदोही, सितम्बर 7 -- भदोही, संवाददाता। आयकर विभाग की ओर से अग्रिम कर जागरूकता अभियान चलाया गया है। जिसमें वित्तीय वर्ष 2025-26 के अग्रिम कर की दूसरी किश्त को 15 सितम्बर तक जमा करने का आह्वान किया जा रहा है। आयकर अधिकारी भदोही सुनील सिंह ने बताया कि हम सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है कि अपने आय का सही आकलन करें और जो उचित टैक्स बनता है उसे पारदर्शी रुप में समय से जमा करने का काम करें। कहा कि 10 हजार रुपए से यदि ज्यादे आयकर की देनदारी बनती है तो इसका आकलन कर अग्रिम कर का भुगतान किया जाना आवश्यक है। अग्रिम कर की दूसरी किस्त को 15 सितंबर तक जमा करने का आह्वान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...