घाटशिला, अप्रैल 23 -- चाकुलिया। चाकुलिया नगर पंचायत के पुराना बाजार स्थित अग्रसेन भवन प्रांगण में आगामी 25 अप्रैल को चाकुलिया मारवाड़ी महिला समिति और मारवाड़ी युवा मंच शाखा के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। यह जानकारी मारवाड़ी महिला समिति की सदस्य रीता लोधा ने दी है। उन्होंने कहा कि शिविर में ब्रह्मानंद नारायण हॉस्पिटल जमशेदपुर के विशेषज्ञ डॉक्टरों के द्वारा हृदय रोग समेत अन्य बीमारियों की जांच कर चिकित्सकीय परामर्श दी जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में लोग शिविर में भाग लेकर स्वास्थ्य का लाभ उठाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...