रांची, अगस्त 24 -- रांची, वरीय संवाददाता। श्री श्याम मंडल की आमसभा रविवार को श्री श्याम मंदिर के सभागार में हुई। श्री श्याम मंडल रांची के 58वें चार दिवसीय वार्षिक श्री श्याम महोत्सव 28 से 31 अगस्त तक अत्यंत धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। महोत्सव का आयोजन श्री श्याम मंडल रांची की निर्मित अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मंदिर में होगा। सभा में विभिन्न उप समातियों कर उनके माध्यम से महोत्सव की तैयारियों में समर्पण भाव से कार्य पर विचार-विमर्श कर मंदिर परिसर की सफाई व रंग-रोगन का कार्य पर चर्चा की गई। श्री श्याम प्रभु व मन्दिर में विराजमान बजरंगबली व कामना शिव परिवार के मनमोहक शृंगार के लिए कोलकाता से ही कुशल मालाकार से करने का निर्णय किया गया। सभा में गोपी किशन ढांढनियां, चंद्र प्रकाश बागला, धीरज बंका, विवेक ढांढनियां, राजकुमार जलान, राजेश स...